यहां आप रसायन सुरक्षा पर एक यूनिकोड देवनागरी लिपी में बना एक रेडिमेड पीपीटी पाएंगे, जिसको कि कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु सीधे इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पीपीटी कम्प्यूटर लैपटाप और मोबाईल में चल सकता है। यह प्रशिक्षकों और सेफ्टी आफिसर्स के काम को आसान बनाता है, उनके काफी समय और उर्जा की बचत करता है, जो कि आमतौर पर एक पीपीटी बनाने में व्यय होता। इससे वे अन्य जरूरी कामों को ज्यादा समय देने में सक्षम हो पाते हैं।